मम्मी ने खाने में परोस दिए जले हुए टोस्ट, जिन्हें देख पापा बोले- मुझे जले टोस्ट बहुत पसंद हैं, लेकिन बेटा जानता था कि वो झूठ बोल रहे हैं


जब बेटे ने पापा से पूछी झूठ बोलने की वजह, तो उन्होंने दिया दिल छू लेने वाला जवाब


A Mom Served Burnt Toast For Dinner and Reaction of Dad was Incredibly Touching.
खबर जरा हटके डेस्क. सबकी लाइफ में कभी ना कभी ऐसी कुछ घटनाएं जरूर होती हैं जो जिंदगी भर के लिए बहुत कुछ सीखा जाती हैं। एक शख्स के साथ बचपन में भी ऐसा ही कुछ हुआ, जो उसे बहुत बड़ी सीख दे गया। शख्स के मुताबिक एक बार उसकी मां ने डिनर में बिल्कुल जले हुए टोस्ट परोस दिए थे, तब उसे लग रहा था कि उसके पिता गुस्सा करेंगे, लेकिन उन्होंने ना केवल वो टोस्ट चुपचाप खा लिए बल्कि ये भी कहा कि उन्हें जले टोस्ट पसंद हैं। बच्चे को पता था कि पिता झूठ बोल रहे हैं, इसके बाद जब उसने उनके पास जाकर इसकी वजह पूछी तो उन्होंने जो जवाब दिया, उसे वो बच्चा कभी नहीं भूल सका। बड़े होने के बाद उस शख्स ने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसे शेयर किया।
 उस शख्स ने लिखा, 'जब मैं 8 या 9 साल का था, तब मेरी मां हम लोगों के लिए खाना बनाती थी, उन्हें ये काम बेहद पसंद था। उसी दौरान एक रात का ये किस्सा मैं कभी नहीं भूल सकता।'
- उसके मुताबिक, 'एक बेहद लंबे और थकान भरे दिन के बाद जब मां खाना नहीं बना पाई तो डिनर में उन्होंने हमें जैम के साथ जले हुए टोस्ट परोस दिए। वे टोस्ट थोड़े से जले नहीं थे, बल्कि जलकर वे पूरी तरह काले हो गए थे।'
- उन टोस्ट को देखकर मेरे दिमाग में एक ही बात आ रही थी, कि जब डैड इन जले हुए टोस्ट को देखेंगे तो वे किस तरह रिएक्ट करेंगे। लेकिन डैड ने चुपचाप वो टोस्ट खा लिए और वे मुझसे मेरे स्कूल के बारे में बात करने लगे।
- इसी बीच मेरी मां टोस्ट जलने को लेकर उनसे माफी मांगने लगी, इसके बाद डैड ने जो कहा उसे सुन मैं शॉक्ड रह गया। डैड ने कहा था, 'स्वीटी, मुझे जले हुए टोस्ट खाना बेहद पसंद है।' मुझे पता था कि ऐसा नहीं हो सकता और वे झूठ बोल रहे हैं। 

- डिनर के थोड़ी देर बाद जब मैं डैड को गुडनाइट बोलने गया, तो मैंने उनसे पूछ लिया कि क्या सचमुच आपको जले हुए टोस्ट खाना पसंद है? तो उन्होंने मेरे कंधे पर हाथ रखकर जो कहा, उसे मैं कभी नहीं भूल सका।
डैड ने कही ऐसी बातें, जो सब नहीं जानते...

- डैड ने बेटे से कहा था, 'तुम्हारी मां ने दिनभर मेहनत करते हुए काम किया था, वो काफी थकी हुई भी थी। वैसे मैं एक बात तुम्हें बता दूं, कि एक जला हुआ टोस्ट किसी को इतनी ज्यादा तकलीफ नहीं पहुंचाता, जितने कि कठोर शब्द किसी को पहुंचा सकते हैं।'
- आगे उन्होंने कहा, 'मैं तुम्हें बता दूं कि जिंदगी पूरी तरह से अपूर्ण चीजों और लोगों से भरी हुई है, मैं भी किसी चीज में संपूर्ण नहीं हूं। मैं भी आम लोगों की तरह बर्थडे और वर्षगांठ की तारीखें भूल जाता हूं।'
- 'बीते पिछले कुछ सालों में मैंने यही सीखा है कि हमें एक-दूसरे की गलतियों को स्वीकार करना आना चाहिए। जब हम एक-दूसरे की कमियों और मतभेदों को सेलिब्रेट करना सीख जाते हैं, तो हम एक स्वस्थ, विकसित और स्थाई रिश्ता बनाना भी सीख जाते हैं।'
- आखिरी में उन्होंने कहा, 'पछतावे के साथ जीने के लिए ये जिंदगी बेहद छोटी है, उन लोगों से प्यार करना चाहिए जो आपके साथ बेहद अच्छे से पेश आते हैं और उन लोगों के प्रति दया रखनी चाहिए, जो ऐसा नहीं करते हैं।'

Comments

Popular posts from this blog

पुष्पेषु चंपा नगरिषु लंका श्लोक हिंदी अर्थ सहित

थेथर होती हैं औरतें...

वीर दुर्गादास #veerDurgadas