#CAB , #CAA, #NRC विशेष
#CAB , #CAA, #NRC विशेष तकरीबन बीस साल पहले 1999 की बात है जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगीजी लोकसभा का दूसरा चुनाव लड़ रहे थे.. गोरखपुर शहर के बीचोबीच बसे छोटेकाजीपुर के धम्माल मुहल्ले में उनकी सभा आयोजित थी... संकरी गलियों वाला धम्माल मुहल्ला.. बहुतायत कसाईयों की बस्ती और उसमें योगी जी की सभा.. यह अपने आप में एक बड़ा चुनौतीपूर्ण कार्य था.. क्योंकि योगी जी हिंदुत्व के फायरब्रांड नेता के तौर पर उभर रहे थे और उनके भाषणों में उनके तेवर हिंदुत्व की ललकार के साथ टूटते। छात्र जीवन से ही उनसे हमारा भी जुड़ाव रहा तो हम लोग भी अन्य सभी सभाओं की तरह उस सभा में भी गए.. सच कहूँ तो वाकई मन अंदर से सशंकित और डरा हुआ था और कभी भी कोई अनहोनी घटने से इनकार नहीं किया जा सकता था.. चारों तरफ घरों पर कसाई परिवारों का जमावड़ा लग चुका था... छतों पर से उनकी घूरती आँखों ने हममें से बहुतों के भीतर सिहरन पैदा कर दी लेकिन गुरू गोरक्षनाथ जी का नाम लेकर हम लोग डटे रहे। healthjio.blogspot.com नियत समय पर योगी जी आए और मंच की ओर बढ़े.. जैसे ही वो आये चारों तरफ से "नारा ए तकबीर... अल्लाह ओ अकबर"