#CAB , #CAA, #NRC विशेष


#CAB , #CAA, #NRC विशेष


तकरीबन बीस साल पहले 1999 की बात है जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगीजी लोकसभा का दूसरा चुनाव लड़ रहे थे.. गोरखपुर शहर के बीचोबीच बसे छोटेकाजीपुर के धम्माल मुहल्ले में उनकी सभा आयोजित थी...

संकरी गलियों वाला धम्माल मुहल्ला.. बहुतायत कसाईयों की बस्ती और उसमें योगी जी की सभा.. यह अपने आप में एक बड़ा चुनौतीपूर्ण कार्य था.. क्योंकि योगी जी हिंदुत्व के फायरब्रांड नेता के तौर पर उभर रहे थे और उनके भाषणों में उनके तेवर हिंदुत्व की ललकार के साथ टूटते।


छात्र जीवन से ही उनसे हमारा भी जुड़ाव रहा तो हम लोग भी अन्य सभी सभाओं की तरह उस सभा में भी गए.. सच कहूँ तो वाकई मन अंदर से सशंकित और डरा हुआ था और कभी भी कोई अनहोनी घटने से इनकार नहीं किया जा सकता था.. चारों तरफ घरों पर कसाई परिवारों का जमावड़ा लग चुका था... छतों पर से उनकी घूरती आँखों ने हममें से बहुतों के भीतर सिहरन पैदा कर दी लेकिन गुरू गोरक्षनाथ जी का नाम लेकर हम लोग डटे रहे। healthjio.blogspot.com

नियत समय पर योगी जी आए और मंच की ओर बढ़े.. जैसे ही वो आये चारों तरफ से "नारा ए तकबीर... अल्लाह ओ अकबर" के नारे गूंजने लगे..

उपस्थित श्रोताओं में भय व्याप्त हो गया और लोगों में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया... योगीजी मंच पर चढ़े, माइक संभाला और ललकार लगाई - "घबराईये मत.. आज अगर यहाँ कुछ भी गलत हुआ, इनलोगों ने आपमें से किसी को एक खरोंच भी पहुंचाई तो कल राप्ती का पानी इनके खून से लाल कर दिया जाएगा"... 


यह सुनते ही चारों तरफ सन्नाटा छा गया.. सभा पूरी हुई और किसी के मुंह से चूं तक नहीं निकली..

आज #CAA के विरोध में जहाँ दिल्ली, पश्चिम बंगाल सहित देश के अन्य हिस्से समुदाय विशेष के उपद्रव की आग में जल रहे हैं वहीं आज उत्तर प्रदेश में शांति व्यवस्था बनी हुई है, हालांकि मऊ और लखनऊ समेत कुछ जगहों पर छिटपुट घटनाएं हुईं लेकिन उनका असर बहुत व्यापक नहीं था जो कि समुदाय विशेष के लिए सुखद बात है क्योंकि हो सकता है प्रशासनिक स्तर पर मुख्यमंत्री के रूप हमारे महाराज जी बहुत सी चीजों में पारंगत नहीं हैं लेकिन "#धार्मिक_उन्माद_निर्मूलन" में उन्हें ट्रिपल पीएचडी के साथ विशेष दक्षता हासिल है तो सौ टके की एक बात कि जब तक महाराज जी मुख्यमंत्री हैं "सब कायदे में रहेंगे तो फायदे में रहेंगे"... बाकी निश्चिंत रहें CAA से किसी भी भारतीय मुसलमान की नागरिकता नहीं छिनने वाली लेकिन ध्यान रहे सिर्फ भारतीय मुसलमान.
यह भी पढ़े - healthjio.blogspot.com

Comments

Popular posts from this blog

पुष्पेषु चंपा नगरिषु लंका श्लोक हिंदी अर्थ सहित

थेथर होती हैं औरतें...

वीर दुर्गादास #veerDurgadas