SATA क्या है?
SATA का फुल फॉर्म होता है सीरियल एडवांसड टेक्नोलॉजी अटैचमेंट जिसके द्वारा सेकेंडरी स्टोरेज डिवाइस यानी हार्ड डिस्क सीडी ड्राइव आदि को कंप्यूटर के मेन बोर्ड से कनेक्शन किया जाता है । इसकी स्पीड काफी ज्यादा होती है और इसमें 40 पीन कनेक्टर का प्रयोग होता है।
SATA हार्ड डिस्क ड्राइव में डाटा काफी तेजी से ट्रांसफर होता है जोकि कुछ मॉडल में ढाई सौ MB प्रति सेकंड तक हो सकता है, नीचे स्क्रीनशॉट देते हैं, जो seagate सेगेट की साइट से है।
SATA के पहले PATA टेक्नोलॉजी का प्रयोग करता था जिसमें स्पीड काफी कम होती थी साथ ही , यह सामान्यतया एक पीसी में दो डिवाइस तक ही लगाया जा सकता था जबकि मैं चार डिवाइस आमतौर पर आसानी से लगाए जा सकते हैं।
PATA का फुल फॉर्म होता है पैरेलल एडवांस टेक्नोलॉजी अटैचमेंट ।
**
आधुनिकतम तकनीक क्या है डिस्क ड्राइव पुराने जमाने की चीज हो गए । अब नया लैपटॉप आदि में SSD आता है जिसे सॉलिड स्टेट ड्राइव कहते हैं।
हालांकि शुरू में SSD को भी SATA तकनीक से ही कंप्यूटर के मेन बोर्ड से जोड़ा जाता था लेकिन SATA के भी स्पीड की एक सीमा है। अतः अब बहुधा SATA की जगह ज्यादा तेज NVMe तकनीक का प्रयोग किया जाता है इस का फुल फॉर्म होता है नॉन वोलेटाइल मेमोरी एक्सप्रेस (nonvolatile memory express)।
अब कोई भी नया लैपटॉप आदि ले तो नॉन वोलेटाइल मेमोरी एक्सप्रेस (nonvolatile memory express) तकनीक का लें।
Comments
Post a Comment