हिंदी कहानी - उसने कोई केस अधूरा नही छोड़ा

 "तुम कितना चार्ज करते हो?' 

'डिपेंड करता है कि मारना किसे है! आपको ईमेल एड्रेस किसने दिया?'

'सर्च करके ढूढ लिया। मुझे अपने पति से छुटकारा चाहिए,मैं किसी और से प्यार करती हूँ। ' 

'अपने पति की डिटेल्स और फोटो भेजिए। मैं केस की कीमत क्लाइंट्स की औकात से तय करता हूँ। कल बताऊंगा। ' 

....  

उसने दर्जनों हाईप्रोफ़ाइल हत्याएं की थीं और पहचान छुपाकर बचा रहा। जिन्दगी के लुत्फ में हरगिज कोई कमी न थी। एक खूबसूरत बीवी और प्यारी सी बच्ची। उसने सोचा कि इस बार आखिरी शिकार करेगा और इस गलीज जिन्दगी से तोबा करके सफेदपोश की तरह जियेगा। थोड़ी देर उसने कुर्सी की पुश्त से सर टिकाए रखा, तभी स्क्रीन पर न्यू रिप्लाई का नोटिफिकेशन दिखा। 

फोटो खुद उसकी अपनी थी और डिटेल्स में उसकी प्रत्यक्ष सफेदपोश जिन्दगी के बारे में मालूमात दर्ज थी। 

अब उसे एक केस बिना फीस के निबटाना था। उसने आंख बन्द करके अपनी ढाई साल की बच्ची का बतौर बिन माँ की बच्ची तसव्वुर किया और उसे रीढ़ में एक सनसनी सी महसूस हुई। उसने रिवाल्वर निकाली, अपना आखिरी पेग खत्म किया और रिवाल्वर कनपटी पर सटाकर घोड़ा खींच दिया।

उसने कभी कोई केस अधूरा नही छोड़ा।

💔



Comments

Popular posts from this blog

Narrative Building | Narrative kaise banaye jate hai | नैरेटिव कैसे गढ़े जाते हैं

औरत के गीले बाल और लोकतंत्र...