सोचने वाली बात - संभोग की आवश्यकता

लड़की की शारीरिक जरूरत संभोग से पूरी होती है ,

एक सुखद संभोग स्त्रीत्व की पूर्ति करता है, दिमाग में ऐसे केमिकल निकालने में मदद करती हैजिससे स्त्री पूर्ण महसूस करती है


और मैने भी इस बात को महसूस किया है और ये सत प्रतिशत सही है

जब मैं कॉलेज में थी, तो नई नई फिल्म इंटरनेट पर लेख पढ़ती थी, और ये समझ आया कि स्त्री पुरुष की शारीरिक जरुरते होती हैं

स्त्री की जरूरत को पूरा करने के लिए पुरुष की आवश्यकता होती है, और पुरुष को स्त्री की

और एक दूसरे की आवश्यकता को पूर्ण करने में कोई गलत बात नहीं है

वहीं दूसरी तरफ हमारे ग्रन्थ माता पिता इस बात के खिलाफ थे, उनका कहना था शादी से पहले ये सब गलत है ऐसा क्यों था मुझे समझ नहीं आया और मुझे खुद ये लगता था कि ये सब ने फिजूल की बातें हैं

मेरा बॉयफ्रेंड बना, और मैने अपनी सहमति जाहिर की

की मैं संभोग का आनंद लेना चाहती हूं

वो भी तैयार था, हम दोनो जाते हैं और इसे एक्सपीरियंस करते हैं

ये जादुई एहसाह था शरीर में एक लगा तरह की ऊर्जा आने लगी थी अब मुझे लगा कि ये शारीरिक जरूरत जरूर पूरी करनी चाहिए

लेकिन कुछ समय बाद मेरा breakup हो गया,

और मैं किसी दूसरे लड़के के साथ सम्बन्ध बनाने लगी।

पर हमारी शादी नहीं हो सकती थी

और अब शादी की उम्र आगई थी तो मां पापा ने एक अच्छा लड़का खोज के शादी कर दी

पहले कुछ दिन तो संभोग अच्छा रहा

लेकिन ना जाने क्यों मेरा मन इस बात से हटने लगा

पति जब संभोग के बारे में पहल करते मैं बहाना बना देती

हमारे रिश्तों में खटास आने लगी थी,

मैने डॉक्टर के पास नंबर लगाया और उन्हें अपनी समस्या बताई

उन्होंने बोला उम्र में साथ ये होता है,

और पूरा एक साल दवाई खाई

इधर मेरे पति भी मुझसे खिन्न रहने लगे थे

मुझे पता है, कि पुरुषों को सेक्स की चाहत होती है

पर मैं चाहते हुए भी कुछ नहीं कर पा रही थी

हमारे बच्चे भी नहीं थे lऔर ना हमारे बीच ज्यादा शारीरिक संबंध था

उन्होंने मुझ बोला कि पत्नी होते हुए भी मेरी शारीरिक जरूरत पूरी नहीं हो पा रही अब हमारा साथ रहने का कोई मतलब नहीं है

मुझे ये बात अंदर तक चुभ गई

मैने बोला कुछ समय दो

और मैं इस बार सब चोढ़कर कर ऋषिकेश आई

इस आस में की मेरी मानसिक स्थिति ठीक नहीं जिसकी वजह से ये सब हो रहा है

वहां मुझे मेरी गुरु मा मिली जो मुझे ध्यान और योग सिखाती थी

उन्होंने मुझसे मेरे बातो पर चर्चा किया

तो मैने उन्हें बताया कि मेरी ये समस्या है

उन्होंने पल भर में ही ये बोल दिया कि, शादी से पहले कितने पुरुषों के साथ सोई हो ?

मैं हैरान थी पर मैने उन्हें सही जवाब दे दिया

उन्होंने बोला हमारा शरीर यादों से मिलकर बना है जब किसी स्त्री किसी पुरुष के साथ सम्बद्ध बनती हैं तो उसके अंग अंग में उस पुरुष की याद बसती हैं

और इस वजह से दोनों के मध्य परस्पर प्रेम काम वासना धीरे धीरे पढ़ती है

लेकिन जब यही काम 2 3 पुरुषों के साथ करो तो शरीर समझ ही नहीं पाता है कि किसे यादों में।बसाना है और किसे निकाल फेकना

और आप को संभोग में अरुचि होती है धीरे धीरे प्रेम खत्म होने लगता

फिर मुझे समझ आया कि क्यों बड़े बुजुर्ग शादी के बाद ही संभोग करने की सलाह देते हैं

जिससे हमारे रिश्ते मजबूत हो जाएं

लेकिन आज मेरी तरह ना जाने कितनी लड़किया शादी से पहले संभोग करती हैं बिना इसका दुष्प्रभाव डाले

और ना चाहते हुए भी उनकी शादी शुदा जिंदगी बर्बाद होती है

इसके अलावा ऐसी भी लड़किया हैं जो अपने काम को निकालने या अपने स्टेटस को मेंटेन रखने मात्र के लिए अपनी चढ्ढी किसी के सामने खोल देती हैं

पर ये बात गलत है मुझे इसका एहसाह तब हुआ जब मेरे पति और मेरे रिश्तों के बीच खटास आने लगी

किसी भी स्थिति में शादी से पहले सम्बन्ध बनाना गलत है।

तुम्हे आज मजा आएगा

लेकिन शादी के बाद सिर्फ पछताना पड़ेगा

और तुम ये सोचेगी क्यों आखिर ऐसा किया मैने..

यह पोस्ट कैसी लगी मुझे , कमेंट बॉक्स में लिखें और पसंद आए तो ** follow अवश्य करें और ** शेयर जरूर करे
#fashion #photooftheday #instagood #style #everyone #love #reelsfacebook #makeup #storytelling #beauty 

Comments

Popular posts from this blog

Narrative Building | Narrative kaise banaye jate hai | नैरेटिव कैसे गढ़े जाते हैं

औरत के गीले बाल और लोकतंत्र...